श्रीनगर में गश्ती दल पर ग्रेनेड से हमला, 7 सुरक्षाकर्मी समेत 11 घायल, आतंकियों की तलाश शुरु

सोमवार, 11 फ़रवरी 2019 (12:05 IST)
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के लाल चौक पर रविवार को आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में सात सुरक्षाकर्मियों समेत कुल 11 लोग घायल हो गए। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों ने शाम के समय लाल चौक पर पलाडियम के समीप पुलिस के एक गश्ती दल पर ग्रेनेड फेंककर इस हमले को अंजाम दिया।


हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिसबल (सीआरपीएफ) के तीन, चार पुलिसकर्मी और एक महिला समेत चार आम नागरिक घायल हो गए। उन्होंने कहा, घायलों की पहचान हैरवान की हुमाइरा, मंदीबल नौशेरा निवासी अब्दुल कायूम, डलगेट की तालिब गुलशन और निसात निवासी शादाब शाह के रूप में हुई है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादी हमले को अंजाम देने के बाद अंधेरे का लाभ उठाकर वहां से भाग निकले। अतिरिक्त पुलिसबल मौके पर पहुंच गया है तथा आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरु किया गया है।

उन्होंने कहा, ग्रेनेड हमले के तीन किलोमीटर के दायरे में चैक प्वाइंट बनाए गए हैं और सभी वाहनों की समुचित जांच करने के बाद ही उन्हें आगे बढ़ने की अनुमति दी जा रही है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी