उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, परम रामभक्त, श्री राम जन्मभूमि मंदिर, श्री अयोध्या धाम के मुख्य पुजारी आचार्य श्री सत्येन्द्र कुमार दास जी महाराज का निधन अत्यंत दुःखद एवं आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है। विनम्र श्रद्धांजलि! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा शोक संतप्त शिष्यों एवं अनुयायियों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
20 मई 1945 को अयोध्या में जन्में आचार्य सत्येंद्र दास ने राम मंदिर आंदोलन में बड़ी भूमिका निभाई थी। वे पिछले 34 वर्षों से मुख्य पुजारी के रूप में रामलला की सेवा कर रहे थे। उन्होंने 1975 में संस्कृत विद्यालय से आचार्य की परीक्षा पास की। 1 मार्च 1992 में उन्हें रामजन्मभूमि का मुख्य पुजारी नियुक्त किया गया था।