मुख्यमंत्री कुछ ही देर में राम जन्मभूमि परिसर पहुंचेंगें, यहां पर वे 40 प्रकांड विद्वानों की मौजूदगी में भगवान के गर्भगृह स्थल पर पूजन करेंगे। इसके बाद गर्भगृह में शिलाएं लगाई जाएंगी। रामलला की जन्मस्थली पर बनने वाले गर्भ गृह का आकार 20 फीट चौड़ा और 20 फीट लंबा होगा।