विपशना ने खोला राज, जल्द गिरफ्त में होगी हनीप्रीत

सोमवार, 18 सितम्बर 2017 (22:55 IST)
सिरसा। डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के जेल जाने के बाद भडक़ी हिंसा को लेकर गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने सोमवार को डेरा प्रबधंन मंडल की चेयरपर्सन विपशना इंसा से तीन घंटे तक पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल कीं। अब लगता है कि राम रहीम की दत्तक पुत्री हनीप्रीत जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होगी।
 
विपशना से नगर की हुडा कॉलोनी पुलिस चौकी में साढ़े तीन घंटे की लंबी पूछताछ हुई। विपशना ने इस दौरान कई अह्म जानकारी पुलिस को दी जिससे शीघ्र ही हनीप्रीत, आदित्य सहित कई लोग पुलिस की गिरफ्त में होंगे। पूछताछ में सामने आया कि हनीप्रीत डेरा प्रमुख को सुनारिया जेल में छोड़ऩे के बाद सीधी सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा में आई थी। विपशना को कुछ दिन बाद एक बार फिर पुलिस जांच में शामिल करेगी।
 
एसआईटी के डीएसपी कुलदीप बैनीवाल ने नोटिस थमा कर डेरा की चेयरपर्सन विपशना इंसा को तफ्तीश में शामिल होने को बुलाया, जिस पर वह हाजिर हुई। इससे विपशना इंसा के भूमिगत होने की सभी चर्चाओं पर विराम लग गया। विपशना डेरा सच्चा सौदा से सीधी हुडा पुलिस चौकी पहुंची।
 
बैनीवाल ने बताया कि साढ़े तीन घंटे की जांच में विपशना के पुलिस के काफी सवालों का जवाब दिया है, वहीं डेरा प्रमुख की पेशी के दौरान भेजे गए पैसे, भारी भीड़ के बारे में भी विपशना ने काफी कुछ बताया है। विपशना के जांच में दी जानकारी के बाद आज उस बात को बल मिला है जिसमें हनीप्रीत को सिरसा के ए ब्लॉक के एक घर में अपनी मां के साथ देखे जाने की खबर थी। हनीप्रीत का सिरसा से लिंक जुड़ जाने के साथ ही अब उसके राजस्थान या गुजरात में कहीं छुपे होने की संभावना बढ़ गई है?
 
सूत्रों के अनुसार विपशना ने जांच के दौरान उन सभी बातों को माना जिसमें डेरा प्रमुख के जेल हो जाने पर देश के किन-किन हिस्सों को किस-किस तरीके से हिंसा में झोंकना है तथा डेरा प्रमुख को फरार करना है तो क्या रास्ता अपनाया जाए। इसके साथ ही डेरा प्रमुख की सजा के बाद सिरसा में करोड़ों रुपयों की सरकारी संपति को स्वाहा करने और उत्पात मचाने को लेकर किन लोगों ने योजना तैयार की, वह राज भी आज विपशना ने उगला है।
 
विपशना से डेरा प्रमुख की गुफा और लड़कियों के आवागमन तथा डेरा से गायब युवतियों की कथित हत्याओं को लेकर भी कई सवाल एसआईटी ने किए। डीएसपी कुलदीप बैनीवाल ने बताया कि विपशना से जांच में बहुत ही अहम सुराग मिले हैं जिन्हें मीडिया के समक्ष अभी बेपर्दा करने से जांच प्रभावित हो सकती है। 
 
विपशना की पूछताछ के दौरान हुडा पुलिस चौकी में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। जब इस सदंर्भ में जांच में शामिल हुई विपशना से मीडिया ने बात करनी चाही तो वह बगैर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त किए हुए अपनी गाड़ी में बैठकर चली गई। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी