बाबा राम रहीम से परेशान हुआ डाक विभाग

शनिवार, 25 अगस्त 2018 (14:46 IST)
साध्वियों से बलात्कार का दोषी डेरा सच्चा प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम को जेल में रहते एक वर्ष हो गया है। राम रहीम सुनारिया जेल में बंद है। बाबा को सीबीआई कोर्ट ने पिछले वर्ष 28 अगस्त को 10-10 साल की सजा सुनाई थी। लेकिन, जेल में बंद बाबा ने डाक विभाग की परेशानियों को बढ़ा दिया है।
 
दरअसल, राम रहीम के जन्मदिन पर अनुयायियों द्वारा भेजे गए ग्रीटिंग कार्ड का जेल में अंबार लग गया। बाबा को अभी तक ग्रीटिंग्स भेजे जा रहे हैं। इन ग्रीटिंग्स का वजन करीब एक टन है। कार्ड हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों से स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री और अन्य डाक से आ रहे हैं। इसके चलते डाककर्मियों को ड्यूटी के अलावा अतिरिक्त घंटों में काम करना पड़ रहा है।
 
जेल में इन दिनों 90 प्रतिशत डाक बाबा की ही होती है। डाकिए के अनुसार पिछले दस साल में एक ही व्यक्ति के इतने ग्रीटिंग कार्ड आज तक नहीं बांटे। ग्रीटिंग कार्ड में लव यू पापा, तुम जियो हजारों साल, मिस यू पापा, तुम जल्दी बाहर आना जैसे बधाई संदेश लिखे हैं। इन संदेशों में सादे कागज से लेकर महंगे कार्ड तक प्राप्त हो रहे हैं।
 
डाक विभाग को इन ग्रीटिंग्स को पहुंचाने के लिए अतिरिक्त रिक्शा करनी पड़ रही है। इससे जेलकर्मियों की परेशानी भी बढ़ गई है। बोरे में भरकर आ रहे ग्रीटिंग्स को चेक करने में जेलकर्मियों को खासी मशक्कत करना पड़ती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी