चंडीगढ़। बाबा रामदेव के भगवान शनिदेव को लेकर द्वारका के शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के बयान का समर्थन करने पर शनिभक्त भड़क गए हैं और उन्होंने योग गुरु को अल्टीमेटम देते हुए उनसे माफी की मांग की है अन्यथा उनके सभी कार्यक्रमों में जाकर खलल डालने की धमकी दी है।