नई दिल्ली। ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के अध्यक्ष मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा के किसी मंत्री के लिए महंगाई नहीं है। भाजपा सांसदों को अपनी पत्नियों से पूछना चाहिए कि वे रसोई कैसे चला रही है?
मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने कहा, भारत का पैसा वित्त मंत्री के पास है। उन्हें कैसे पता लगेगा कि एक आदमी कितना खर्च करता है? भाजपा के किसी मंत्री के लिए महंगाई नहीं है। भाजपा सांसदों को अपनी पत्नियों से पूछना चाहिए कि वे रसोई कैसे चला रही है? सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए, नहीं तो 2024 में महंगाई सरकार को खा जाएगी।
उन्होंने कहा, लेकिन कुछ लोगों के कारण पूरे मुस्लिम समुदाय को जिहादी कहा जाता है। यह जिहाद नहीं, आतंकवाद है। सरकार को उन्हें रोकना चाहिए। अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए अपनी खुफिया जानकारी को मजबूत करना चाहिए।