चरमपंथी समूह इस्लामिक स्टेट का कहना है कि ये हत्या उसने की है। इस हत्या को बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, धर्मनिरपेक्ष कार्यकर्ताओं और ब्लॉगरों की हो रही हत्याओं के सिलसिले में ही अगली कड़ी माना जा रहा है।
बांग्लादेश में हाल के दिनों में धर्मनिरपेक्ष कार्यकर्ताओं, ब्लॉगरों और अल्पसंख्यक समुदायों से जुड़े लोगों पर हमले बढ़े हैं। हाल ही में एक पुजारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। बीते महीने दक्षिण पूर्वी ज़िले बंदरबन में 75 वर्षीय बौद्ध भिक्षु की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।