मेरे पिता की खाल क्‍यों खींची, उन्‍हें टुकड़ों में क्‍यों काटा?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 25 मई 2024 (18:49 IST)
Bangladesh MP Anwarul Azim Anar Murder Case: मेरे पिता की खाल क्‍यों खींची, उन्‍हें टुकड़ों में क्‍यों काट डाला। यह एक बेटी की पीड़ा है, उस बेटी की जिसके सांसद पिता को हाल ही में कोलकाता में मौत के घाट उतार दिया गया।

दरअसल, हाल ही में बांग्लादेश के सांसद अनावारुल अजीम अनार की हत्‍या कर दी गई थी। इस हत्‍या में हनी ट्रैप का एंगल भी आ रहा है, जबकि कुछ और बातें भी निकलकर सामने आ रही हैं। इस बीच सांसद अनावारुल अजीम अनार की बेटी मुमतरीन फिरदौस डोरिन ने प्रधानमंत्री शेख हसीना से एक मार्मिक अपील की है।
ALSO READ: सांसद की खाल उतार ली, हड्डियों के छोटे टुकड़े किए, इस खौफनाक हत्‍याकांड के लिए मुंबई से हायर किया था कसाई
अनावारुल अजीम अनार की बेटी मुमतरीन फिरदौस डोरिन ने जेनैदाह में लोगों के बीच अपने पिता की हत्या पर शोक जताया। फिरदौस ने सवाल भी पूछा- मेरे पिता को टुकड़ों में क्यों काटा गया? मैं सोच भी नहीं सकती कि मेरे पिता अब नहीं रहे। मैं अपने पिता को छूना चाहती हूं। मेरे पिता को मारने वाले सभी कसाई हैं। मैं प्रधानमंत्री से अपील करती हूं कि हत्यारों को अधिकतम सजा मिलनी चाहिए।

मैं सोच भी नहीं सकती कि पिता अब नहीं हैं : फिरदौस ने कहा, मैं अनाथ हो गई। मेरे पिता का क्या कसूर था? उन्हें मारने के बाद उनके टुकड़े-टुकड़े कर दिए गए। उन्होंने मांग की कि पुलिस कोटचंदपुर नगर पालिका के मेयर शाहिदुज्जमां सलीम को गिरफ्तार करे। सलीम, सांसद की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता अख्तरुज्जमान शाहीन का भाई है। फिरदौस ने लोगों से अपील की कि वे मेयर सलीम से पूछें कि उनके भाई शाहीन ने इतनी क्रूर हत्या क्यों की। फिरदौस ने कहा कि मैं अनाथ हो गई हूं। मैं इस हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार करने के लिए प्रशासन के साथ-साथ प्रधानमंत्री से अपील करती हूं।
ALSO READ: क्‍या हनी ट्रैप में फंसे थे बांग्लादेशी सांसद, कौन है वो कातिल हसीना, जिसकी वजह से हुआ इतना खौफनाक हत्‍याकांड?
सोने की तस्करी पर था कंट्रोल : बता दें कि सांसद अनवारुल की हत्या की जांच कोलकाता पुलिस के साथ बांग्लादेश पुलिस भी कर रही है। जांचकर्ताओं का मानना है कि सांसद की हत्या में और कई रसूखदार शामिल हो सकते हैं। आरोप है कि 2014 में सांसद बनने के बाद सांसद अनवारुल ने सोने की तस्करी पर खुद का कंट्रोल जमा लिया था। इससे कई रसूखदार लोग अनवारुल से नाराज थे। ऐसे कई रसूखदार इस हत्याकांड में शामिल हो सकते हैं।

बता दें कि ढाका की एक अदालत को सौंपी गई रिपोर्ट में ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस की जासूसी शाखा ने गोल्ड तस्कर अजीम के बचपन के दोस्त अख्तरुज्जमान को मास्टरमाइंड बताया है। शाहीन मियां के नाम से मशहूर अख्तरुज्जमान ने सांसद अजीम को उससे मिलने के लिए कोलकाता बुलाया था। जहां उसने उनकी हत्या करवाई।

कसाई ने बताई खौफनाक कहानी : बता दें कि बांग्‍लादेश के इस मर्डर के लिए मुंबई से हायर किए गए कसाई ने बर्बर हत्‍या की खौफनाक कहानी सुनाई है। गिरफ्तार आरोपी कसाई जिहाद हौलेदार ने आरोप कुबूल किया है। उसने बताया कि अख्तरुज्जमां के आदेश पर उसने और अन्य 4 बांग्लादेशी नागरिकों ने सांसद के न्यूटाउन के फ्लैट में गला दबाकर उनकी हत्या कर दी थी। हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद उन्होंने फ्लैट में पूरे शरीर की खाल उतारी। इसके बाद शरीर का सारा मांस निकाल दिया। सांसद की पहचान मिटाने के लिए मांस को छोटा कर दिया। इसके बाद उन्होंने सब कुछ पॉलीथीन में पैक कर दिया। उन्होंने सांसद की हड्डियों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटा और उन्हें भी पैक कर दिया।
Edited by Navin Rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी