निजीकरण के खिलाफ 2 दिनी हड़ताल पर रहेंगे बैंक कर्मचारी
सोमवार, 6 दिसंबर 2021 (20:38 IST)
बैंकों के निजीकरण के विरोध में पब्लिक सेक्टर के बैंक कर्मचारी इस महीने 2 दिन की हड़ताल पर रहेंगे। इसके चलते बैंक का कामकाज प्रभावित रह सकता है।
दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा संसद में बैंकों के निजीकरण को लेकर पेश होने वाले बिल का विरोध करने के लिए बैंक कर्मचारी यह हड़ताल करने जा रहे हैं। सरकार शीतकालीन सत्र में बैंकिंग लॉ (अमेंडमेंट) बिल, 2021 लाने जा रही है।
इसी बिल के खिलाफ यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (UFBU) ने 16 और 17 दिसंबर को बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे।
ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन (AIBOC) के महासचिव संजय दास ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के के बैंकों के निजीकरण से अर्थव्यवस्था के प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि इससे स्वयं सहायता समूहों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के कर्ज प्रवाह पर भी असर पड़ेगा।