बैंक और एटीएम से रुपए निकालने की सीमा बढ़ी...

रविवार, 13 नवंबर 2016 (21:54 IST)
नई दिल्ली। बैंकों से नकदी हासिल करने के लिए लंबी लाइनों में खड़े लोगों में रोष बढ़ने के बीच सरकार ने बैंक काउंटर और एटीएम मशीनों से नकदी निकासी की दैनिक सीमा बढ़ाने की आज घोषणा की। इसके साथ ही पुराने 1000 और 500 रुपए के प्रतिबंधित नोटों को बदलने की सीमा भी बढ़ा दी गई है।
 
नकदी की आपूर्ति बढ़ाने के लिए 500 का नया नोट भी जारी कर दिया गया है। बैंकों से बुजुर्गो के लिए अलग व्यवस्था करने को भी कहा गया है। इसके साथ ही पेंशनरों के लिए सालाना जीवन प्रमाण पत्र सौंपने का समय भी जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। 
 
स्थिति की समीक्षा के बाद वित्त मंत्रालय ने कहा है कि अवैध करार किए जा चुके 500 और 1000 के पुराने नोटों को बदलने की सीमा 4000 से बढ़ाकर 4500 रुपए कर दी गयी है। इसमें अब 2000 के नए नोट के साथ 500 के नए नोट भी जारी किए जाएंगे। इसी तरह एटीएम से नकद निकासी की सीमा भी 2000 से बढ़ाकर 2500 कर दी गई है।
 
मंत्रालय के एक बयान के अनुसार बैंक खिड़की से निकासी की साप्ताहिक सीमा को 20,000 से बढ़ाकर 24,000 रुपए कर दिया गया है साथ ही खिड़की से एक दिन में अधिकतम 10,000 रुपए की निकासी सीमा को खत्म कर दिया गया है।
 
बयान में कहा गया है कि बैंकों को मोबाइल वालेट और डेबिट तथा क्रेडिट कार्ड जारी करने और उसके उपयोग को बढ़ावा देने की सलाह दी गई है। उन्होंने ऐसे ग्राहकों और प्रतिष्ठानों को भी उपरोक्त सुविधाएं मुहैया कराने को कहा है, जिनके पास भुगतान के गैर-नकदी साधन नहीं हैं।
 
पेंशनभोगियों के लिए सालाना जीवन प्रमाण-पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि नवंबर से बढ़ाकर 15 जनवरी 2017 कर दी गई है। अब पेंशन लेने वाले बुजुर्ग जीवन प्रमाण पत्र अगले साल जनवरी तक जमा करा सकेंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें