बीबीसी वर्ल्ड सर्विस कश्मीर में मौजूदा स्थिति को देखते हुए शॉर्टवेब रेडियो पर अपने प्रसारण की अवधि को बढ़ा रहा है। इसके तहत बीबीसी हिंदी, बीबीसी उर्दू और बीबीसी अंग्रेज़ी अपने शॉर्टवेव रेडियो का ट्रांसमिशन एक घंटे का करने जा रहे हैं।
अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर में पूर्ण बंद की स्थिति के चलते लोगों को समाचार हासिल करने में काफी मुश्किलें हो रही हैं, लेकिन इस इलाके में बीबीसी अंग्रेजी, उर्दू, हिंदी, दारी और पाश्तो के अपने शॉर्टवेब रेडियो ट्रांसमिशन के जरिए लोगों को निष्पक्ष और स्वतंत्र समाचार मुहैया करा रहा है।