आप सांसद भगवंत मान दोषी

मंगलवार, 29 नवंबर 2016 (19:40 IST)
नई दिल्ली। संसद भवन परिसर का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया में जारी करने के मामले की जांच कर रही संसदीय समिति ने इसे संसद की सुरक्षा को लेकर बने नियमों का उल्लंघन मानते हुए लोकसभा में आम आदमी पार्टी (आप) के सदस्य भगवंत मान को दोषी करार दिया है।
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने मामले की जांच के लिए भाजपा के सांसद किरीट सोमैया के नेतृत्व में लोकसभा की एक समिति का गठन किया था। सूत्रों के अनुसार समिति ने मामले की जांच का काम पूरा कर लिया है और  बुधवार को रिपोर्ट श्रीमती महाजन को सौंपी जाएगी।
 
पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने अपनी कार में बैठकर संसद भवन के प्रवेश द्वार से लेकर अंदर तक का वीडियो बनाया और उसे फेसबुक पर जारी कर दिया था। यह मामला जोरशोर से लोकसभा में उठा और इसे संसद की सुरक्षा के लिए खतरा बताया गया।
 
अध्यक्ष ने इसे गंभीर मामला बताते हुए इसकी जांच के लिए सोमैया के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया था। समिति में सोमैया के अलावा मीनाक्षी लेखी, सत्यपालसिंह, आनंदराव अडसुल, भर्तृहरि महताब, रत्ना डे, थोटा नरसिम्हम, केसी वेणुगोपाल तथा पी. वेणुगोपाल शामिल हैं। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें