नई दिल्ली। भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने बुधवार को कहा कि देश में अगले 10 दिनों में शाहीन बाग की तरह 5,000 और प्रदर्शन स्थल होंगे। आजाद सीएए (CAA) और एनआरसी (NRC) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं को अपना समर्थन देने के लिए दक्षिण दिल्ली में स्थित शाहीन बाग पहुंचे।
उपस्थित भारी भीड़ को संबोधित करते हुए दलित नेता ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) काला कानून है, जो लोगों को धार्मिक आधार पर बांट रहा है।
1 महीने से ज्यादा समय से सीएए के खिलाफ धरना दे रहीं महिलाओं से उन्होंने कहा कि मैं इस प्रदर्शन में हिस्सा लेने वालों को बधाई देना चाहूंगा। यह महज एक राजनीतिक आंदोलन नहीं है। हमें संविधान और देश की एकता को बचाना है।
आजाद ने कहा कि हाड़ कंपा देने वाली ठंड भी इन महिलाओं के हौसले को तोड़ नहीं पाई। आजाद के पहुंचने के पहले प्रदर्शनकारी फैज अहमद फैज की नज्म 'हम देखेंगे' गा रहे थे। संविधान थामे हुए आजाद ने कहा किमैं आपसे वादा करता हूं अगले 10 दिनों में देशभर में कम से कम 5,000 और शाहीन बाग होंगे।