इस डायरी में मेरे भाई की आत्मा समाई है : 'यह डायरी केवल शब्दों से भरी नहीं है, इसमें मेरे भाई की आत्मा समाई है' राजेश ने भावुक स्वर में कहा था। यह उनके समर्पण, अनुशासन और भारतमाता के लिए उनके सर्वोच्च बलिदान का प्रतीक है। टाइगर हिल की ओर इशारा करते हुए वह ऐतिहासिक युद्धक्षेत्र जहां सिपाही दिनेश भाई ने असाधारण साहस के साथ युद्ध लड़ा था, राजेश ने अपने भाई के बलिदान की महत्ता पर विचार किया। जब भी मैं टाइगर हिल को देखता हूं, मुझे सिरर्फ एक पहाड़ नहीं, बल्कि अपने भाई का साहस, उसका खून और हमारे परिवार और देश के लिए उसका गौरव दिखाई देता है। यह एक ऐसी याद है, जो हमेशा मेरे दिल में बसी रहेगी।
ALSO READ: 26 जुलाई 1999 को क्या हुआ था, जानें कारगिल दिवस पर 6 खास बातें