लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के लिए अच्छी खबर सामने नहीं आई है। शिवसेना ने बीजेपी के साथ किसी भी तरह के गठबंधन से इंकार किया है। पार्टी का अनुमान है कि आगामी लोकसभा चुनावों में नतीजे त्रिशंकु रहेंगे और किसी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिलेगा। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि त्रिशंकु नतीजे आने पर नितिन गडकरी प्रधानमंत्री पद के दावेदार बनकर उभर सकते हैं, ऐसे में उनकी पार्टी उनका समर्थन करेगी।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी अपने कार्यकर्ताओं को महाराष्ट्र में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहने को कह चुके हैं, वहीं शिवसेना कई चुनावी वादों की याद दिलाते हुए सरकार पर हमले बोल रही है। इसी बीच राउत का यह बयान काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।