नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि 'आयुष्मान कार्ड' को राज्यों के प्रतीकों और उनकी स्वास्थ्य योजनाओं के नामों के साथ-साथ केंद्र की प्रमुख स्वास्थ्य योजना के साथ प्रस्तुत किया जाएगा। मंत्रालय ने कहा कि दिल्ली, पश्चिम बंगाल और ओडिशा को छोड़कर, अन्य सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने कार्ड की 'सह-ब्रांडिंग' के लिए सहमति व्यक्त की है, जिसका नाम बदलकर 'आयुष्मान कार्ड' कर दिया जाएगा।