रणदीप ने ट्वीट कर कहा कि जनमत’ को अगुवा करने वालों के ‘अल्पमत’ की पोल खुल ही गई। अब साफ़ है कि भाजपा में चाणक्यनीति के मायने प्रजातंत्र का अपहरण है। देवेंद्र फड़नवीस व अजित पवार को महाराष्ट्र की जनता से माफी मांगनी चाहिए। उनकी सरकार झूठ व दलबदल पर आधारित थी जो ताश के पतों सी ग़िर गई। आज का दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री, अमित शाह की जबाबदेही भी सुनिश्चित करने का है।
उन्होंने 3 ट्वीट कर नरेंद्र मोदी, अमित शाह और भाजपा से इन 8 सवालों के जवाब भी मांगे...
1. महाराष्ट्र में प्रजातंत्र का तमाशा क्यों बनाया?
नरेंद्र मोदी व अमित शाह जवाब दें-:
4. देश के मंत्रीमंडल को पंगु क्यों बनाया?
5. दलबदल और खरीद फरोख्त का नंगा तांडव क्यों?
6. एक अल्पमत की सरकार बना इतने दिन तक बहुमत का ड्रामा क्यों?
7. भ्रष्टाचार के मुक़दमे वापस क्यों लिए?