दीप्तांशु ने ममता बनर्जी को लिखे अपने पत्र में कहा कि SBSTC के चेयरमैन का पद छोड़ रहे हैं। हालांकि उन्होंने इस्तीफे का कोई कारण नहीं बताया है। उन्होंने पत्र में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपे जाने ममता बनर्जी को धन्यवाद दिया है। चौधरी ने कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को भी ईमेल से भी भेज दिया है।