रेल पटरी पर पहाड़ का हिस्सा गिरा, सामने से आ रही थी ट्रेन

सोमवार, 9 जुलाई 2018 (14:14 IST)
बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-कटनी खंड पर सोमवार तड़के उस समय बड़ा हादसा टल गया जब भनवारटंक और खोडरी स्टेशन के बीच पहाड़ का एक हिस्सा गिर गया किंतु सामने से आ रही गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस के चालक ने सूझबूझ से सही समय पर ट्रेन रोक ली।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार भनवारटंक और खोडरी स्टेशन के बीच तड़के पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा गिर गया। इसी दौरान सामने से गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस आ रही थी, लेकिन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका और किसी प्रकार का जान-माल का नुकसान होने से बचा लिया।
 
सूत्रों के मुताबिक तड़के करीब चार बजे अप लाइन पर पहाड़ से मलबा गिर पड़ा। घटना की खबर मिलते ही ट्रेन को रोक दिया गया और अप लाइन पर यातायात बंद कर दिया गया। ट्रेनों को डाउन लाइन से एक-एक कर रवाना किया जा रहा है। मौके पर पहुंचे रेलकर्मी पटरी से मलबे को हटाने के काम में लगे हैं। घटना की वजह से बिलासपुर से कटनी और बिलासपुर से पेंड्रारोड जाने वाली दोनों दिशाओं में मेमू ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी