शाहरुख खान की 'छैया-छैया' वाली ट्रेन को और आकर्षक बनाया जाएगा

शुक्रवार, 6 जुलाई 2018 (18:12 IST)
कोयम्बटूर। मशहूर हिल रिसॉर्ट उधगमंडलम (ऊटी) तक पर्वतीय ट्रेन सेवा संचालित करने वाला नीलगिरि माउंटेन रेलवे पर्यटकों को लुभाने के लिए 'कोचटेरिया' सहित कई नई आकर्षक सेवाएं शुरू करने जा रहा है।
 
 
दक्षिण रेलवे ने बताया कि थीम आधारित रेस्तरां 'कोचटेरिया' उधगमंडलम स्टेशन पर खोला जाएगा, जो यहां से करीब 90 किलोमीटर दूर है। यह ट्रेन सेवा पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है, क्योंकि यह खूबसूरत घाटियों से गुजरती है और यूनेस्को ने इसे विश्व धरोहर का दर्जा दे रखा है।
 
यहां कई फिल्मों की शूटिंग भी हुई है। इनमें प्रमुख हैं- शाहरुख खान अभिनीत 'दिल से' जिसके लिए धीमी गति से चल रही रेलगाड़ी पर 'छैया-छैया' गाने की शूटिंग हुई थी। विज्ञप्ति में बताया गया कि इच्छुक कॉर्पोरेट्स एवं टूर ऑपरेटरों के लिए मेट्टुपलयम और कुनूर बीच कोयलाचालित ट्रेन में चार्टर्ड सेवा चलाने की भी योजना है।
'कोचटेरिया' के अलावा दक्षिण रेलवे उधगमंडलम और हिलग्रोव स्टेशनों पर कैटरिंग स्टॉल खोलने की भी योजना बना रहा है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि तीनों हेरिटेज स्टेशनों पर यादगार चीजें बेचने वाली दुकानें खोलने का भी प्रस्ताव है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी