दक्षिण रेलवे ने बताया कि थीम आधारित रेस्तरां 'कोचटेरिया' उधगमंडलम स्टेशन पर खोला जाएगा, जो यहां से करीब 90 किलोमीटर दूर है। यह ट्रेन सेवा पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है, क्योंकि यह खूबसूरत घाटियों से गुजरती है और यूनेस्को ने इसे विश्व धरोहर का दर्जा दे रखा है।
यहां कई फिल्मों की शूटिंग भी हुई है। इनमें प्रमुख हैं- शाहरुख खान अभिनीत 'दिल से' जिसके लिए धीमी गति से चल रही रेलगाड़ी पर 'छैया-छैया' गाने की शूटिंग हुई थी। विज्ञप्ति में बताया गया कि इच्छुक कॉर्पोरेट्स एवं टूर ऑपरेटरों के लिए मेट्टुपलयम और कुनूर बीच कोयलाचालित ट्रेन में चार्टर्ड सेवा चलाने की भी योजना है।