इससे पहले उत्तराखंड संकट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने समान समस्या के लिए दो अलग-अलग समाधान सुझाए हैं। उन्होंने इस बात का भी उल्लेख किया कि उच्चतम न्यायालय ने राज्य के मुख्यमंत्री हरीश रावत को शक्ति परीक्षण के लिए कहा था, जबकि अरुणाचल प्रदेश में उसने पूर्ववर्ती सरकार को ही बहाल किया।