वहीं, भाजपा के आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित मालवीय ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर सूची साझा करते हुए कहा, 'यहां अरविंद केजरीवाल के 'शीशमहल' में लगे बिजली के उपकरणों और गैजेट की सूची दी गई है लेकिन एक चौंकाने वाली बात है। हीटेड सीट, बिना तार वाला रिमोट संचालित 'डिओडोराइजर' (दुर्गंधनाशक) और स्वचालित 'फ्लश' जैसी सुविधाओं के साथ पूरी तरह से स्वचालित, सेंसर वाली 'टोटो' स्मार्ट टॉयलेट सीट... गायब हो गई हैं।'
इससे पहले, भाजपा ने केजरीवाल के खिलाफ एक अभियान चलाते हुए फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगले की मरम्मत में कथित अनियमितताओं का आरोप लगाया था और इस बंगले को महंगी साज-सज्जा एवं महंगे सामान के लिए 'शीशमहल' बताया था। बंगले की मरम्मत में नियमों के कथित उल्लंघन को लेकर पहले ही जांच की जा रही है।