दरअसल, लालमाटी निवासी नीना प्रमानिक किडनी रोग से पीड़ित थी। दो वर्ष से गंभीर पीड़ा और शारीरिक समस्या से जूझ रही थी। डायलिसिस पर थी। जिसको लेकर परिवार इलाज के लिए मध्यप्रदेश के जबलपुर के मेट्रो बड़ेरिया हॉस्पिटल पहुंचा था। जहां डॉक्टर्स की टीम ने किडनी का सफल ट्रांसप्लांट किया। बता दें कि किडनी प्रत्यारोपण से ही वे स्वस्थ हो सकती थी। पति ज्ञानदीप प्रमानिक, पत्नी को पीड़ा में नहीं देख पा रहे थे। उन्होंने उसे अपनी किडनी देने का निर्णय किया।