नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभा उपचुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने असम, बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, केरला, मध्यप्रदेश, मेघालय, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तेलंगाना और उत्तरप्रदेश की कुल 32 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है।
इन 32 सीटों में से 10 सीट उत्तरप्रदेश, 5 सीट केरल, 4 सीट असम, 2-2 सीट हिमाचल प्रदेश, पंजाब और सिक्किम तथा 1-1 सीट बिहार, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, मेघालय, ओडिशा, राजस्थान और तेलंगाना से है। देश के विभिन्न राज्यों की 51 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव होने वाले हैं। इसी दिन हरियाणा और महाराष्ट्र में भी राज्य विधानसभा चुनाव होने हैं। इसमें कहा गया है कि भाजपा शेष सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा जल्द करेगी ।
उप्र में 10 उम्मीदवारों का ऐलान : भाजपा ने उत्तरप्रदेश में 10 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। इसमें गंगोह सीट से कीरत सिंह, रामपुर से भारत भूषण गुप्ता, इग्लास (सु) से राजकुमार सहयोगी, लखनऊ कैंट से सुरेश तिवारी, गोबिन्द नगर से सुरेन्द्र मैथानी, मानिकपुर से आनन्द शुक्ला, जैदपुर (सु) से अम्बरीश रावत, जलालपुर से राजेश सिंह, बलहा (सु) से सरोज सोनकर और घोषी विधानसभा सीट से विजय राजभर को प्रत्याशी बनाया गया है। पार्टी आलाकमान ने प्रतापगढ़ सीट से अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह सीट भाजपा ने अपने सहयोगी दल अपना दल (एस) के लिए छोड़ी है।