विदेश में राहुल गांधी को याद आई फोन टैपिंग, भाजपा का पलटवार- फैला रहे हैं नफरत का बाजार

गुरुवार, 1 जून 2023 (12:17 IST)
BJP on Rahul Gandhi : अमेरिकी दौरे पर गए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार और भाजपा पर हमलावर है। इस बीच भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी नफरत का बाजार फैला रहे हैं। मोहब्बत का पैगाम तो बहाना है। वे भारत के विकास के खिलाफ है।
 
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल का लक्ष्‍य देश को बदनाम करना है। देश राहुल को ना सुनता है और ना सुनेगा। उन्होंने कहा कि फोन टैपिंग पर झूठ बोल रहे हैं राहुल गांधी। वे जांच से क्यों भागते हैं। 
 
भाजपा नेता ने कहा कि भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्‍था है। यह दुनिया की सबसे तेज अर्थव्यवस्था है। भारत की छवि बिगाड़ना राहुल गांधी का लक्ष्य है। उन्हें भारत की विकास रिपोर्ट पढ़ना चाहिए।

ALSO READ: AI एक्सपर्ट्स से मिले राहुल गांधी, फोन टैपिंग को लेकर साधा मोदी सरकार पर निशाना
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने सिलिकॉन वैली में एआई एक्सपर्ट और स्टार्टअप उद्यमियों से चर्चा में कहा कि एक समय था जब उन्हें पता था कि उनका फोन ‘टैप’ किया जा रहा है और उन्होंने अपने आईफोन (मोबाइल) पर मजाक में कहा, 'हैलो ! मिस्टर मोदी।'
 
राहुल ने कहा कि मुझे लगता है कि मेरा आईफोन ‘टैप’ किया गया। आपको एक राष्ट्र के रूप में और एक व्यक्ति के रूप में भी डेटा सूचना की गोपनीयता के संबंध में नियम बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अगर कोई राष्ट्र तय करता है कि वह आपका फोन ‘टैप’ करना चाहता है, तो इसे कोई रोक नहीं सकता है। यह मेरी समझ है।
 
राहुल ने दावा किया कि अगर देश फोन ‘टैपिंग’ में दिलचस्पी रखता है, तो यह लड़ने लायक लड़ाई नहीं है। मुझे लगता है कि मैं जो कुछ भी काम करता हूं, वह सब कुछ सरकार के सामने है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी