वहीं, चेन्नई स्थित ट्रायम्फ इलेक्टोरल ट्रस्ट को वित्त वर्ष 2021-22 में ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया लिमिटेड से 50 लाख रुपए मिले। इसने पूरी राशि तमिलनाडु सरकार, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) को दान कर दी। दोनों न्यासों ने अपना वार्षिक योगदान विवरण निर्वाचन आयोग को सौंपा था, जिसने इसे मंगलवार को सार्वजनिक किया।
दरअसल, चुनावी न्यास गैर-लाभकारी कंपनियां हैं जो किसी व्यक्ति या कंपनी से चंदा प्राप्त करने और उसे राजनीतिक दलों को वितरित करने के लिए स्थापित किए गए हैं। इन न्यासों को आयकर में भी छूट का प्रावधान है।(भाषा)