प्रधानमंत्री मोदी गुजरात का दौरा कर दिल्ली हुए रवाना

शनिवार, 29 जुलाई 2023 (02:04 IST)
PM Narendra Modi Gujarat visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के गुजरात के सांसदों, विधायकों और पार्टी की प्रदेश इकाई के शीर्ष नेताओं के साथ दोपहर भोज कर राज्य की अपनी 2 दिवसीय यात्रा पूरी की। भाजपा के एक विधायक ने इसे परिवार के मिलन जैसा करार दिया।
 
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सीआर पाटिल और नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्यों-बाबूभाई देसाई व केसरीदेवसिंह जाला गांधीनगर सर्किट हाउस में प्रधानमंत्री के साथ हुए भोज में शामिल हुए। इसके बाद प्रधानमंत्री दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
 
भाजपा के लगभग सभी 156 विधायक भोज में शामिल हुए। गांधीनगर के महात्मा मंदिर सम्मेलन केंद्र में सेमीकंडक्टर उद्योग पर केंद्रित प्रदर्शनी-सम्मेलन सेमीकॉनइंडिया 2023 का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री सर्किट हाउस पहुंचे। मनसा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के विधायक जेएस पटेल के अनुसार, प्रधानमंत्री ने निर्वाचित सदस्यों को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में अच्छा काम करने के लिए कहा।
 
पटेल ने कार्यक्रम स्थल के बाहर कहा, प्रधानमंत्री के साथ आज का दोपहर भोज एक पारिवारिक मिलन समारोह जैसा था। हमने सिर्फ बातें कीं। उन्होंने हमारा हालचाल पूछा और हमें अपने निर्वाचन क्षेत्रों में अच्छा काम करने के लिए कहा। यह एक अनौपचारिक कार्यक्रम था। इसमें और कुछ नहीं हुआ। सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने विधायकों से सार्वजनिक जीवन में सक्रिय रहने और जमीन पर कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क बनाए रखने को कहा।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी