अभिनय का करियर छोड़कर राजनीति में आई चटर्जी पश्चिम बंगाल की हुगली सीट से लोकसभा सदस्य हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के मामले बृहस्पतिवार को बढ़कर 6083 हो गए थे। अब तक राज्य में 699 लोगों की इस महामारी से जान जा चुकी है, जबकि 13 हजार 37 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। (भाषा)