Shivaji Maharaj and PM Modi : ओडिशा के बारगढ़ से भाजपा सांसद प्रदीप पुरोहित ने लोकसभा में दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले जन्म में छत्रपति शिवाजी महाराज थे। पुरोहित के बयान पर बवाल मच गया। विपक्षी सांसदों ने पीएम मोदी के बयान की कड़ी निंदा की और इसे शिवाजी महाराज की विरासत का राजनीतिकरण बताया।
भाजपा सांसद पुरोहित ने अपने बयान में कहा कि गंधमादन पहाड़ी क्षेत्र में एक संत रहते हैं- गिरिजा बाबा। बाबा ने उनको एक बार एक बातचीत में कहा था कि भारत के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वजन्म में छत्रपति शिवाजी महाराज थे। पुरोहित ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी भी उन्हीं की तरह भारत को शक्तिशाली राष्ट्र बनाने के प्रयत्न में जुटे हैं।
कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बीजेपी सांसद के बयान का वीडियो शेयर कर दिया और इसे छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान बताया। गायकवाड़ ने कहा कि कि महाराष्ट्र में शिव प्रेमियों की अस्मिता को ठेस पहुंचाने के लिए भाजपा नेता साजिश को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने भाजपा को शिवद्रोही बताता हुए कहा कि हम ये अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्हें जल्द से जल्द माफी मांगनी चाहिए।