मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अमेरिका में रह रहे इस साइबर विशेषज्ञ ने लंदन में सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में EVM हैक करने का डेमो दिया तथा दावा किया कि भारत में इस्तेमाल की जा रही EVM से छेड़छाड़ की जा सकती है। रिपोर्टों में कहा गया है कि इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल भी मौजूद थे।
तृणमूल प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा कि हमारे महान लोकतंत्र की रक्षा की जानी चाहिए। आपका हर वोट बेशकीमती है। सभी विपक्षी दलों ने कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में यूनाइटेड इंडिया रैली के दौरान EVM के मुद्दे पर चर्चा की थी। हम मिलकर इस पर काम कर रहे हैं और 19 जनवरी को हमने तय किया था कि लगातार इस मुद्दे को चुनाव आयोग के समक्ष उठाते रहेंगे।