गौरव भाटिया की हड़ताली वकीलों से तू-तू मैं-मैं, एल्विश यादव से जुड़े मामले में पैरवी करने पहुंचे थे भाजपा प्रवक्ता

बुधवार, 20 मार्च 2024 (16:34 IST)
BJP spokesperson Gaurav Bhatia News: भाजपा प्रवक्ता और सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता गौरव भाटिया की गौतमबुद्ध नगर न्यायालय में हड़ताली वकीलों के साथ तीखी नोकझोंक हो गई। दरअसल, वकील इसलिए भाटिया से नाराज हो गए क्योंकि वे हड़ताल के बावजूद कोर्ट में पैरवी करने पहुंच गए। 
 
जानकारी के मुताबिक बुधवार को सूरजपुर स्थित जिला न्यायालय में एक मुकदमे की सुनवाई के संबंध में गौरव भाटिया पहुंचे थे, जबकि यहां के सभी वकील कुछ मुद्दों को लेकर हड़ताल पर थे।
ALSO READ: जहरीले सांपों की तस्करी मामले में फंसे एल्विश यादव, कोर्ट ने 14 दिन के लिए भेजा जेल
सुनवाई के लिए जिद कर रहे थे भाटिया : हड़ताल के बावजूद भाटिया अपने केस की सुनवाई के लिए जिद करने लगे। धीरे-धीरे यह बात कहा-सुनी में बदल गई। बताया जा रहा है कि गौरव भाटिया एल्विश यादव से जुड़े मामले में सुनवाई के लिए पहुंचे थे। 
 
वकीलों ने उनसे बैंड निकालने के लिए कहा था, लेकिन जब भाटिया इसके लिए तैयार नहीं हुए तो धक्का-मुक्की शुरू हो गई। यह भी कहा जा रहा है कि भाटिया के साथ मारपीट भी हुई थी, लेकिन वकील इसका खंडन कर रहे हैं।

वकीलों का कहना है कि केवल गौरव भाटिया का बैंड निकाला गया ताकि हड़ताल के दिन वे एल्विस यादव की पैरवी न कर सके हैं। हालांकि गौरव भाटिया की तरफ से इस मामले में कोई बयान नहीं आया है। (वेबदुनिया/सोशल मीडिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी