हरियाणा में भाजपा सरकार के गठन पर दिल्ली में मंथन, पीएम मोदी से मिले नायब सिंह सैनी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 9 अक्टूबर 2024 (11:08 IST)
Haryana news in hindi : हरियाणा में सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा लगातार तीसरी बार चुनाव में सफलता हासिल कर जीत की हैट्रिक लगाने और सत्ता बरकरार रखने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बुधवार को दिल्ली पहुंच गए। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि कि अपने मंत्रिमंडल को अंतिम रूप देने के लिए सैनी के अपने वरिष्ठ नेतृत्व से परामर्श करने की संभावना है। ALSO READ: हरियाणा विधानसभा चुनाव में इन 5 दिग्गजों को मिली सबसे बड़ी जीत, कांग्रेस के मामन खान नंबर वन
 
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी मुलाकात के बाद कहा कि प्रधानमंत्री से शिष्टाचार भेंट हुई है। हरियाणा में हमारी जो प्रचंड जीत हुई है उसके बारे में मैंने प्रधानमंत्री मोदी को बताया है। मैंने प्रधानमंत्री को कहा है कि उन्हें हरियाणा के लोग बहुत प्यार और स्नेह करते हैं जिसका परिणाम है कि तीसरी बार हरियाणा में डबल इंजन की सरकार बन रही है।
 
उन्होंने कहा कि मेरी जो ड्यूटी थी वो मैने पूरी की है। मुख्यमंत्री कौन होगा यह हमारा संसदीय बोर्ड तय करेगा। विधायक दल अपना नेता चुनेगा, किसे चुनेगा या किसे नहीं चुनेगा ये उस पर है। हमारे यहां किंतु-परंतु नहीं है। संसदीय बोर्ड का आदेश सर्वमान्य होगा।
 

#WATCH | Delhi | Haryana CM Nayab Singh Saini says, "The credit to this huge victory goes to PM Modi who has made such policies and schemes in the last 10 years which have benefitted poor, farmer, youth, women. His schemes are for every section of the society. This victory is the… pic.twitter.com/v04ouyRg6U

— ANI (@ANI) October 9, 2024
भाजपा ने 48 सीट जीतकर अपनी अब तक की सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि हासिल की, जो कांग्रेस की संख्या से 11 अधिक है। वहीं जननायक जनता पार्टी (जजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) जैसी पार्टियों का सूपड़ा साफ हो गया और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) को सिर्फ दो सीट ही मिल पाईं। आप ने हरियाणा विधानसभा चुनाव अकेले लड़ा था।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस जीत की सराहना करते हुए कहा कि यह जीत सुशासन के कारण संभव हो पायी और सभी समुदायों ने भाजपा को वोट दिया। हरियाणा में पांच अक्टूबर को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव हुए थे।
Edited by  Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी