पार्टी नेता ने बताया कि करीब तीन घंटे तक चली इस बैठक में दत्तात्रेय होसबले और कृष्ण गोपाल समेत संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों, भाजपा राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष, उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रांतीय महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल तथा उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य शामिल हुए।