नई दिल्ली। कोरोनावायरस के बाद डेंगू के मरीजों में भी ब्लैक फंगस का खतरा मंडराने लगा है। दिल्ली में डेंगू से ठीक होने के 15 दिन बाद मरीज की एक आंख की रोशनी चली गई। डॉक्टरों के अनुसार, मरीज ब्लैक फंगस का शिकार हो गया था। मरीज को मधुमेह की शिकायत नहीं थी।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में 6 नवंबर तक डेंगू के 2,700 से ज्यादा मरीज मिले हैं। इनमें से 9 लोग मारे जा चुके हैं। हालांकि इससे पहले देश में कही भी डेंगू के मरीजों में ब्लैक फंगस का कोई मामला सामने नहीं आया था।