दिल्ली में डेंगू मरीजों की संख्‍या 1530 के पार, अब तक 6 लोगों की मौत

सोमवार, 1 नवंबर 2021 (16:48 IST)
प्रमुख बिंदु
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू से 5 और लोगों की मौत के बाद, इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गई, जबकि अभी तक इसके 1530 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। एक नगर निकाय की ओर से सोमवार को जारी की गई एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
 
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में 2017 के बाद से डेंगू से मौत के ये सर्वाधिक मामले हैं। 2017 और 2016 में डेंगू से 10-10 लोगों की मौत हुई थी। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में इस साल सामने आए कुल मामलों में से अक्टूबर में ही 1,196 मामले सामने आए।
 
नगर निकाय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में 30 अक्टूबर तक डेंगू से 6 लोगों की मौत हुई और कुल 1,537 मामले सामने आए, जो कि 2018 में इस अवधि में सामने आए मामलों के बाद से सर्वाधिक है। इस साल सितंबर में डेंगू के 217 मामले सामने आए थे, जो कि पिछले 3 साल में इस महीने में सामने आए सर्वाधिक मामले थे। आंकड़ों के अनुसार 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच सामने आए डेंगू के 1196 मामले पिछले 3 साल में सर्वाधिक हैं। 2020 में इस महीने में 612 और 2019 में 1069 मामले सामने आए थे। इससे पहले 2018 में 1595 मामले सामने आए थे।
 
शहर में मच्छरजनित बीमारियों का आंकड़ा एकत्रित कर रहे दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 2020 में डेंगू के कुल 1072 मामले सामने आए थे और इससे 1 व्यक्ति की मौत हुई थी। एसडीएमसी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार डेंगू से 2019 में 2, 2018 में 4, 2017 में 10 और 2016 में भी 10 लोगों की मौत हुई थी।
 
इस साल डेंगू के सर्वाधिक के 1,196 मामले अक्टूबर में सामने आए। 2021 जनवरी में डेंगू का 1 भी मामला सामने नहीं आया था। फरवरी में 2, मार्च में 5, अप्रैल में 10, मई में 12, जून में 7, जुलाई में 16 और अगस्त में 172 मामले सामने आए थे। नगर निकाय की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में इस साल 30 अक्टूबर तक मलेरिया के 160 और चिकुनगुनिया के 81 मामले भी सामने आ चुके हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी