फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिला जेल में डेंगू से कैदी की हुई मौत के बाद कैदियों ने जेल के अंदर बवाल शुरू कर दिया। जेल के अंदर जमकर कैदी उपद्रव मचा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, जेल के अंदर सभी कैदी लामबंद हो गए हैं और उन्होंने जेल के निंयत्रण को अपने हाथों में ले लिया है।
जेल के अंदर मौजूद जेलर और डिप्टी जेलर के ऊपर भी कैदियों ने हमला कर दिया है। इतना ही नहीं कैदियों ने जेल में कई जगह आग भी लगा दी है। जेल प्रशासन ने पुलिस को स्थिति से अवगत कराते हुए भारी पुलिस बल की मांग की है। वही जेल के अंदर कैदियों के द्वारा मचाए जा रहे बवाल की जानकारी होते ही भारी पुलिस फोर्स जिला जेल के बाहर पहुंच गई है और डीएम और एसपी भी स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे हैं।
क्या बोले अधिकारी : फर्रुखाबाद के पुलिस अधिक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि 30 पुलिसवाले जख्मी हुए हैं और एक कैदी भी घायल हुआ है जिन्हें इलाज के लिए भेज दिया गया है। मरीज की मौत के बाद बैरक नंबर 9 से कैदियों से बवाल शुरू किया था और इस दौरान डेप्युटी जेलर शैलेश सोनकर पर भी हमला किया गया था।फिलहाल हालात नियंत्रण में है।