प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 40 मिनट के संबोधन में इस निर्णय के कारण उत्पन्न स्थितियों को देखते हुए 11 नवंबर की मध्यरात्रि तक कुछ विशेष व्यवस्थाएं भी की है। इसके तहत अस्पतालों, सार्वजनिक क्षेत्र के पेट्रोल एवं सीएनजी गैस स्टेशनों, रेल यात्रा टिकट काउंटरों, शवदाह गृहों, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों को 11 नवंबर की मध्यरात्रि तक छूट रहेगी। दुग्ध बिक्री केंद्रों, पेट्रोल एवं सीएनजी स्टेशनों आदि को स्टाक एवं ब्रिकी का रजिस्टर रखना होगा। उन्होंने कहा कि 100 रुपए, 50 रुपए, 20 रुपए, 10 रुपए, 5 रुपए, एक रुपए के नोट और सभी सिक्के प्रचलन में रहेंगे और वैध होंगे। मोदी ने 2000 रुपए और 500 रुपए के नए नोट जारी किए जाने की घोषणा की।