#कालाधन–सोने चांदी की मांग अचानक बढ़ी

मंगलवार, 8 नवंबर 2016 (22:02 IST)
काले धन पर रोक लगाने के लिए उठाए गए मोदी सरकार के ऐतिहासिक और एक प्रकार से दुस्साहसी कदम के कई प्रभाव सामने आ रहे हैं। इंदौर के सराफा बाजार से मिली जानकारी के मुताबिक सोने और चांदी की माँग एमं अचानक तेजी आई है।
संभवत: जिनके पास काला धन है वो ये सोच रहे हैं कि आज सोना-चांदी ख़रीद लें उन 500 और 1000 के नोटों से और बाद में 2000 के नोटों से इसे फिर बदल ले। एक तथ्य ये भी है कि ऐसे में दो नंबर का या बेनामी सोना चांदी ही बिक पाएगा।
 
जिस जौहरी के पास घोषित सोना या चांदी है वो तो अब 500 और 1000 के नोट नहीं ले पाएगा। जो भी हो इस घोषणा ने कालाधन रखने वालों में हड़कंप मच गया है। वो अपने कालेधन को सफेद करने के लिए नए-नए उपाय खोज रहे हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें