गौरतलब है कि पुलगांव देश का सबसे बड़ा सैन्य आयुध भंडार है और यहां बम, ग्रेनेड, राइफल और अन्य विस्फोटक भारी मात्रा में रखे हुए हैं। विभिन्न फैक्टरियों से गोला-बारूद और हथियार यहां लाए जाते हैं तथा उसके बाद विभिन्न सैन्य अड्डों पर भेजे जाते हैं। पिछले दो वर्ष में यहां दूसरा बड़ा विस्फोट हुआ है। इससे पहले मई 2016 में विस्फोटकों को निष्क्रिय किए जाने के दौरान लगी भीषण आग में 17 लोगों की मौत हो गई थी।