क्या कहा था फुलका ने : फुलका ने कहा था कि सेना प्रमुख बार-बार कह रहे थे कि पंजाब में आतंकवादियों का खतरा है। अपने कथन को सही सिद्ध करने के लिए हो सकता है सेना प्रमुख ने ही सेना द्वारा यह वारदात करवा दी हो। फुलका ने यह भी कहा था कि सेना प्रमुख की बात को सच साबित करने के लिए हो सकता है सरकार ने ही यह धमाका करवाया हो।
फुलका की गिरफ्तारी हो : दूसरी ओर पंजाब भाजपा की नेता और पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांता चावला ने कहा कि अमृतसर में ग्रेनेड हमला जहां गुप्तचर एजेंसियों की असफलता का प्रमाण है, वहीं फुलका के बयान से पूरा देश नाराज है। सरकार उनके विरुद्ध देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करे और उनकी गिरफ्तारी की जाए। इसकी जांच के लिए उन्हें एनआईए के हवाले किया जाए।