बड़ी खबर, जम्मू एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया में धमाका

रविवार, 27 जून 2021 (07:53 IST)
जम्मू। जम्मू एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया में जोरदार धमाके से हड़कंप मच गया। धमाके के बाद बम निरोधक दस्ता और फोरेंसिक टीम मौके पहुंची। 
 
समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर बताया कि, आज जम्मू एयरपोर्ट के टेक्निकल इलाके में धमाके की आवाज सुनाई दी। फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची।
 

जम्मू-कश्मीर: जम्मू एयरपोर्ट के टेक्निकल इलाके में धमाके की आवाज सुनाई दी। फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। pic.twitter.com/vZPpsfae64

— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 27, 2021
अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट देर रात करीब सवा दो बजे हुए। पहले विस्फोट के कारण एक इमारत की छत ढह गई और दूसरा विस्फोट जमीन पर हुआ। इसमें किसी के हताहत होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली थी।
 
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके को कुछ ही मिनटों में सील कर दिया। वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस और फॉरेंसिक विशेषज्ञ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी