लद्दाख के करगिल में धमाका, 2 लोगों की मौत, 11 घायल
शुक्रवार, 18 अगस्त 2023 (21:36 IST)
Blast in Ladakh's Kargil : लद्दाख के करगिल जिले में शुक्रवार को एक कबाड़ी की दुकान के अंदर संदिग्ध वस्तु में विस्फोट होने से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि द्रास के कबाड़ी नाला इलाके में एक कबाड़ी की दुकान के अंदर एक संदिग्ध वस्तु में विस्फोट हो गया।
अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट में एक गैर स्थानीय समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)