China Gas Explosion: ड्रैगन बोट फेस्टिवल के दौरान चीन में विस्फोट, 31 लोगों की मौत

गुरुवार, 22 जून 2023 (11:54 IST)
China Gas Explosion: चीन (China) के उत्तर-पश्चिमी निंग्जिया (Northwestern Ningxia) क्षेत्र में ड्रैगन बोट फेस्टिवल की छुट्टियों के दौरान भीषण विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट की वजह से 31 लोगों की मौत हो चुकी है। चीन के उत्तर-पश्चिमी निंग्जिया क्षेत्र में बुधवार, 21 जून की रात को एक बारबेक्यू रेस्तरां में गैस विस्फोट हो गया। इस विस्फोट की वजह से 31 लोगों के मारे जाने का समाचार है।
 
चीनी सरकारी अखबार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि यह घटना ड्रैगन बोट फेस्टिवल की छुट्टियों से ठीक पहले बुधवार शाम में हुई। चीन के निंग्जिया हुई स्वायत्त क्षेत्र में अच्छी-खासी मुस्लिम आबादी है।
 
चीनी सरकारी अखबार एजेंसी शिन्हुआ के तरफ से गुरुवार, 22 जून को पेश की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक विस्फोट का मुख्य कारण रेस्तरां में पेट्रोलियम गैस टैंक से हुए रिसाव को माना जा रहा है। अभी फिलहाल आग की वजह से बुरी तरह से झुलस गए हैं जिनका इलाज चल रहा है, वहीं कई लोग कांच के टूटने की वजह से घायल हो गए हैं। उनका भी इलाज किया जा रहा है।(प्रतीकात्मक चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी