नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने आज उस याचिका पर नोटिस जारी कर फेसबुक, गूगल और याहू से जवाब मांगा जिसमें उससे इंटरनेट आधारित आत्मघाती खेल ब्लू व्हेल चैलेंज के लिंक को हटाने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है। इस खेल की वजह से दुनियाभर में कथित तौर पर कई बच्चों की मौत हो चुकी है।
एडवोकेट गुरमीत सिंह की इस याचिका में मांग की गयी है कि इस चुनौती वाले खेल से जुड़ी किसी भी सामग्री को इंटरनेट फर्मों द्वारा अपलोड किए जाने से तत्काल रोकने का निर्देश दिया जाए। इसके पीछे भारत और विदेशों में इसकी वजह से सामने आ रहे खुदकुशी के मामलों का हवाला दिया गया था। अदालत ने इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख 28 अगस्त तय की है। सभी संबंधित पक्षों को उस समय तक जवाब देना है। (भाषा)