प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बॉलीवुड से गहरा रिश्ता है और यह समय पर तस्वीरों के जरिए सामने आता रहता है। इन दिनों पीएम मोदी की बॉलीवुड के पहले शौमेन राजकपूर के परिवार के साथ पीएम मोदी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। दरसल 14 दिसंबर को बालीवुड के पहले शौमैन राज कपूर की 100वीं जयंती है। राज कपूर की 100वीं जयंती को कपूर खानदान ग्रैंड लेवल पर सेलिब्रेट कर रहा है। इस सिलसिले में कपूर परिवार के सदस्यों ने पीएम मोदी से मुलाकात की है, जिसकी कई तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
दरअसल राजकपूर की 100वीं जयंती पर कपूर परिवार मुंबई में एक फिल्म फेस्टिवल का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें राजकपूर की10 फिल्में दिखाई जाएंगी। इन फिल्मों में आग, बरसात, श्री420, जागते रहो, जिस देश में गंगा बहती है, संगम, मेरा नाम जोकर सहित कई फिल्में शामिल हैं।
इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए कपूर परिवार प्रधानमंत्री मोदी को भी आमंत्रित करने पीएम आवास पहुंचा था। कपूर परिवार के सदस्यों के साथ पीएम मोदी की मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पीएम मोदी से मुलाकात की तस्वीरें कपूर खानदान के सदस्य अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर कर रहे है करीना कपूर खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी के साथ की कई तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर में कपूर खानदान के अलावा बहू आलिया भट्ट भी नजर आ रही हैं, वहीं दूसरी फोटो में करीना और सैफ पीएम मोदी के साथ तस्वीर खिंचवाते नजर आ रहे हैं।
दरअसल पीएम मोदी का बॉलीवुड के साथ एक खासा कनेक्शन है। गुजरात के मुख्यमंत्री से लेकर लगातार तीसरी बार देश की बागडोर संभालने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बॉलीवुड के फेवरेट है। आपको 2019 के लोकसभा चुनाव के ठीक पहले का बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का पीएम मोदी का खास इंटरव्यू याद होगा, जिसमें पीएम मोदी ने अपने निजी जीवन को लेकर विस्तार से बातें की थी। पीएम मोदी के ये पहला अनऔपचारिक इंटरव्यू था जिसमें अक्षय कुमार ने उनसे कई निजी जिंदगी से जुड़ी सवाल किए थे.
इसके साथ पीएम मोदी का बॉलीवुड के खान परिवार के भी काफी फेवरेट है। पीएम बनने से पहले से ही नरेंद्र मोदी फिल्मी सितारों के काफी करीब है। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के साथ पीएम मोदी की गुजरात के सीएम रहते हुए पतंग महोत्सव तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थी।
शाहरूख खान और अमिर खान के पीएम मोदी की सेल्फी भी खूब वायरल हुई थी। तस्वीर में आप शाहरुख खान और आमिर खान के साथ पीएम मोदी को सेल्फी लेते देख सकते हैं, ये सेल्फी खूब वायरल हुई थी।
पीएम मोदी ने बॉलीवुड के सितारों के साथ खूब सेल्फियां भी ली और यह आज भी सोशल मीडिया पर वायरल होती है। अपने जन्मदिन से पहले पीएम मोदी ने फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों को पीएम निवास पर बुलाया था और इस कार्यक्रम की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान रणवीर सिंह ने उन्हें बेहद गर्मजोशी से गले लगा लिया था, ये तस्वीर भी खूब वायरल हुई थी।
फिल्म इंड्रस्ट्री के सितारों के साथ पीएम मोदी का कनेक्शन सात समंदर पार भी नजर आता है। विदेश दौरे के दौरान जब प्रियंका चोपड़ा भी शूटिंग के सिलसिले में बर्लिन में थीं तब वह पीएम मोदी ने प्रियंका चोपड़ा से भी मुलाकात की थी।इतना ही नहीं पीएम मोदी दिल्ली में हुए प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास के वेडिंग रिसेप्शन में भी शिरकत करने के लिए भी पहुंचे थे।
वहीं बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली ने वेडिंग रिसेप्शन में भी पीएम मोदी ने शिरकत की थी। वहीं अनुष्का-विराट जब पीएम निवास पर पीएम मोदी को अपने वेडिंग रिसेप्शन का न्यौता देने पहुंचे तो उसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।