मुंबई और दिल्ली में मॉल्स को बम से उड़ाने की धमकी, मुंबई में मॉल खाली कराया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 17 अगस्त 2024 (14:19 IST)
Bomb threat to malls in Delhi, Mumbai: वीकेंड में नवी मुंबई के इन-ऑर्बिट मॉल और दिल्ली एनसीआर में दो बड़े मॉल्स को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। धमकी के बाद दोनों ही स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। हालांकि बाद में पता चला कि डीएलएफ में पुलिस ने मॉक ड्रिल की थी। 
 
जानकारी के मुताबिक नवी मुंबई के इन-ऑर्बिट मॉल के प्रबंधन को ई-मेल से मॉल को उड़ाने की धमकी मिली थी। वीकेंड होने के कारण मॉल में काफी भीड़ थी। धमकी के तत्काल बाद मॉल को खाली कराया गया और तलाशी अभियान शुरू किया गया। 
 
‍दिल्ली एनसीआर में भी धमकी : दूसरी ओर, दिल्ली एनसीआर में गुरुग्राम के एंबियंस मॉल और नोएडा के डीएलएफ मॉल में बम की खबर के बाद हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के साथ ही बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं। इन दोनों मॉल को भी मेल के जरिए धमकी दी गई है। हालांकि बाद में पता चला कि डीएलएफ मॉल में पुलिस ने मॉक ड्रिल की थी। 
 
गुरुग्राम में मॉल खाली कराया : गुरुग्राम के एंबियंस मॉल को दोपहर 12 बजे के लगभग मेल से बम रखे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद तत्काल माल को खाली कराया गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी घटनास्थल पर पहुंच गई। समाचार लिखे जाने तक तलाशी जारी थी। दरअसल, गुरुग्राम जिला प्रशासन को सुबह 10 बजे ईमेल के जरिए गुरुग्राम के सभी मॉल्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख