रेल कर्मचारियों को मिलेगा 78 दिन का बोनस, 11 लाख से ज्‍यादा को होगा फायदा

बुधवार, 10 अक्टूबर 2018 (18:17 IST)
नई दिल्ली। इस बार त्योहारी सीज़न पर सरकार ने रेलवे के 11.91 लाख गैर राजपत्रित कर्मचारियों को 78 दिन के वेतन के बराबर उत्पादकता आधारित बोनस देने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बुधवार को यहां हुई बैठक में यह फैसला लिया गया।


केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष रेलवे के 11.91 लाख गैर राजपत्रित कर्मचारियों को 78 दिन के वेतन के बराबर उत्पादकता आधारित बोनस देने का फैसला हुआ है।

प्रसाद ने कहा कि इससे रेलवे पर 2044.31 करोड़ रुपए का भार पड़ेगा, जबकि रेलवे के प्रत्येक पात्र कर्मचारी को 78 दिन के बोनस के रूप में 17 हजार 951 रुपए मिलेंगे। उल्लेखनीय है कि रेलवे प्रतिवर्ष अपने गैर राजपत्रित कर्मचारियों को उत्पादकता आधारित बोनस देती है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी