ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन 21 अप्रैल को आएंगे भारत

रविवार, 17 अप्रैल 2022 (15:39 IST)
नई दिल्ली। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन 21 तथा 22 अप्रैल को भारत की यात्रा पर रहेंगे। जॉनसन नई दिल्ली में आधिकारिक कार्यक्रमों में भाग लेने के अलावा 21 अप्रैल को गुजरात भी जाएंगे।
 
विदेश मंत्रालय ने रविवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर आ रहे जॉनसन का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया जाएगा। वह 22 अप्रैल को मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में भाग लेंगे।
 
बैठक में दोनों नेता रोडमैप 2030 के क्रियान्वयन की समीक्षा करने के साथ ही द्विपक्षीय संबंधों के सभी क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के मसले पर विचार विमर्श करेंगे। वे परस्पर हितों को लेकर विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार विमर्श करेंगे।
 
Koo App
यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री Boris Johnson 21-22 अप्रैल 2022 तक भारत की आधिकारिक यात्रा करेंगे। यूके के प्रधानमंत्री के रूप में यह उनकी पहली भारत यात्रा होगी। (फाइल तस्वीर) - Prasar Bharati News Services (@pbns_india) 17 Apr 2022

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी