बार-बार पूछे जाने पर भी जब प्रमुख वाहन कंपनियों ने कोई सुनिश्चित जवाब नहीं दिया तो न्यायालय ने उन्हें लताड़ लगाते हुए कहा कि शायद 'सीरी' ही उनके सवालों को बेहतर जवाब दे देता। सीरी मोबाइल कंपनी एपल का कम्प्यूटराज्ड सहायक है, जो विभिन्न सवालों का मानवीय भाषा में जवाब देता है।
न्यायमूर्ति मदन बी. लोकूर और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की पीठ ने कहा कि हमने वाहन कंपनियों के वकीलों से जमा भंडार के निपटान के लिए समय के बारे में पूछा। किसी ने भी कोई निश्चित जवाब नहीं दिया। जवाब 5-6 महीने से लेकर 1 साल रहे जिसमें भी बाजार ताकतों व वाहनों माडलों की शर्तें रहीं। शायद सीरी ही इससे ज्यादा निश्चित जवाब दे देता।